नई दिल्लीः गुजरात के चुनावी महासमर में मंगलवार को बीजेपी ने अपने 'गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान' की शुरुआत की. इस अभियान के जरिए पार्टी अपने 22 साल के शासन के दौरान किए गए विकास कार्यों को जनता से सीधे संपर्क कर बताएगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को अहमदाबाद के नारनपुरा विधानसभा क्षेत्र से इस अभियान की शुरुआत की.
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर रविवार को जमकर हमला बोला। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित आम आदमी पार्टी की शंखनाद रैली में अरविंद केजरीवाल ने शिवराज को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को आम की तरह चूस लिया है।
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी सांसद भोला सिंह एक बार फिर विवादों में घिऱ गए हैँ। शुक्रवार को बेगुसराय में आयोजित बीजेपी के नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में कई भाजपा नेता शरीक हुए थे। इस कार्यक्रम में सांसद भोला सिंह भी पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए भोला सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके कारण बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भड़क गए।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नौ नवंबर को पूरे प्रदेश में वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. सभी मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनें लगभग पहुंचानी शुरु कर दी है.
इसी के चलते लगभग 100 पोलिंग बूथ वाले मनाली विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच में वीरवार को ईवीएम और और वीवीपैट मशीनों को मनाली पंहुचाया गया हैं. इन्हें अब पूर्ण रूप से जांच एवं सभी तैयारियां पूर्ण करने के बाद पोलिंग एजेंटों को सौंपा जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक चुनावी रैली को गुरूवार को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करती है जबकि उसके खुद के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ‘लॉंिफग क्लब’ बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा के रैहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने हिमाचल को लूटा उन्हें विदाई देने का वक्त आ गया है । जनता हिमाचल में रिकार्ड तोड़ मतों से भाजपा सरकार बनाये। तभी कांग्रेस को सबक मिलेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि चुनाव में हराकर कांग्रेस को सजा देनी चाहिए। कांग्रेस महात्मा गांधी वाली पार्टी नहीं रही। कांग्रेस जातिवाद का जहर फैलाने वाली बन गई है।
भावनगर. जैसी कि संभावना थी हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं । कांग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच सोमवार को मीटिंग हुई। हार्दिक पटेल मीटिंग में तो शामिल नहीं हुए लेकिन बाद में मीडिया से बात उन्होंने ही की। कहा- कांग्रेस ने हमारी पांच में से चार मांगें मान ली हैं। आरक्षण को कांग्रेस ने टेक्निकल मुद्दा बताया है। ये भरोसा दिलाया है कि वो इस पर विचार करेगी।
कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय सिंह ने कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। इसके लिए गुजरात की जनता खुद कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में कांग्रेस चमत्कार करेगी। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह सोमवार को निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक में थे। इस दौरान सिंह ने कहा कि गुजरात में भाजपा के पास मतदाता और समर्थक दोनों बचे नहीं हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरीके से घबड़ा चुका है।
आपको बता दें शिवसेना ना सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी है. शिवसेना लगातार मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर हमले कर रही है.
नई दिल्ली। लगातार शिवसेना के हमले झेल रहे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अब पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि जनता शिवसेना का दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं करेगी. एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे को तय करना होगा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहना है या नहीं.
नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान भले न हुआ हो लेकिन एक न्यूज चैनल के सर्वे के मुताबिक बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापसी कर सकती है. सर्वे के मुतबिक, बीजेपी को 182 सदस्यीय विधानसभा में 115-125 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 57-65 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 48 फीसदी वोट जबकि कांग्रेस को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में भी तिहाई बहुमत मिलने के आसार हैं. 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 43-47 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के 21-25 सीट पर सिमटने के आसार हैं.
नई दिल्लीः वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ शुरू करने का आज आरोप लगाया और कहा कि इसके कारण लोगों की आय निगली जा रही है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि राजग सरकार द्वारा शुरू किया गया कर कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के ‘‘वास्तविक सरल टैक्स’’ से भिन्न है.